nitish kumar 110
nitish kumar 110

नितीश कुमार के कल जनता दरबार के बहार बयां दिया की – पेगासस मामले की होनी चाहिए जांच। इस बयान के बाद बीजेपी की मुश्किल बढ़ सकती है। इसके बाद उन्होंने कहा की जो भी सच्चाई है वो सबके सामने आना चाइये और इस मुद्दे पर सदन में खुल कर चर्चा भी होनी चाहिए।

पेगसस जासूसी मामले को लेकर एनडीए के सहयोगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है. नीतीश कुमार ने इस मसले पर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि टेलीफोन टैपिंग पर बात होनी चाहिए. इन सब चीजों पर एक-एक बात को ध्यान में रखकर बात होना चाहिए. इतने दिनों से जब वह लोग बोल रहे हैं तो मेरी समझ से जांच होनी चाहिए. सरकार कह रही है और लोगों को कुछ मालूम है तो आगे रखना चाहिए. इससे पहले इस स्कैंडल के सामने आने पर उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से चिंता प्रकट की थी.

अचानक से नितीश कुमार द्वारा दिए गए ऐसे बयान से राजनीती गलियारों में बाते होनी शुरू हो गई है। क्यूंकि उनका ये बयान बिलकुल भी बीजेपी को पसंद नहीं आएगा।