nitish kumar

बिहार के तक़रीबन डेढ़ करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के यहां आने वाले चार सालों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर (Smart Pre-Paid Meter) लगाए जाने की योजना बनाई गयी है। सोमवार, 11 ऑक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में नीतीश कुमार ने 12 एजेंडों पर मुहर लगाई है। इन 12 एजेंडों में से एक है स्मार्ट प्री-पेड मीटर का साल 2025 तक फ्री में हर घर में लगाने के लिए राज्य सरकार अपनी योजना शुरू करने वाली है। इस योजना पर सरकार 11,100 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है।

यह योजना बिजली कंपनी की अबतक की सबसे बड़ी योजना है। 11 ऑक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग की इस योजना पर मुहर लग गई। इसी के साथ साथ राज्य सरकार ने कुल 12 योजनाओं को मंजूरी दी है। साल 2019 से ही बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने शुरू कर दिए गए हैं। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के माध्यम से शहरी उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि और नल-जल योजना में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जा रहे हैं।

बिहार में अब तक तक़रीबन 2.80 लाख मीटर लग चुके हैं। अगले साल जुलाई तक यह आकड़ा 23.5 लाख मीटर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को देखते हुए यह तय किया गया कि सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाए। सरकार की प्रस्तावित इस योजना के तहत स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने वाली कंपनी को योजना लागत की लगभग 45% राशि पहले दी जाएगी। बाद की बची 55% राशि आने वाले 8 सालों की योजना अवधि में Monthly Installments के रूप में दी जाएगी।