इस वक़्त की चौकाने वाली खबर यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के काफिले की एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से बच गई है। जानकारी के अनुसार सीएम नितीश कुमार और उनके कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं की टोली पटना से बांका जा रही थी। जहां रास्ते में नितीश कुमार की गाड़ी और उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया।
गौरतलब है कि हादसे में सीएम नितीश कुमार और उनकी गाड़ी बिलकुल सही सलामत है। नितीश कुमार खुद हादसे के दौरान अपने काफिले के संग मौजूद नहीं थे। लेकिन हादसे में सीएम के कुछ अन्य पार्टी के सदस्यों की गाड़ी संतुलन बिगड़ने के कारण रास्ते के किनारे जा पलटी। यूं तो उस गाड़ी में बैठे किसी भी इंसान को गंभीर चोट आने की खबर अब तक नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार उस एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते नितीश के कुछ सुरक्षाबलों की जान जाने से बाल-बाल बची है।
दरअसल, हादसा नालंदा के चंडी थाना स्थित पास के इलाके की है, जहां के सड़क सिंगल लेन कि है। अभी तक वहां के इलाके बड़ी और लम्बी गाड़ियों के आने-जाने लायक नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नितीश कुमार को मंगलवार सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होना है। जिसके लिए ही सोमवार सुबह सीएम का काफिला बांका के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई।