car

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार के अहले सुबह शराब से लदी कार पलट गई। कार सवार शराब तस्कर तो फरार हो गए लेकिन घायलों की मदद करने के लिए कार के पास पहुंचे ग्रामीणों ने जब देखा कि कार शराब की पेटियों से भरा है तो महिला हो या पुरुष शराब लूटने की होड़ मच गई। कोई पेटी लेकर भागते हुए दिखाई दिया तो कुछ शराब की बोतलों को साड़ियों में छुपा कर ले जाते हुए दिखा। कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसे देखकर शराबबंदी कानून कितना प्रभावी है अंदाजा लगाया जा सकता है। कैमूर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण शराब को रोकने के लिए समेकित चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स की तैनाती कर दी गई है कि एक-एक वाहनों की जांच कर ही कैमूर में प्रवेश कराया जाएगा। लेकिन इस शराब की कार और कार से शराब लुटते ग्रामीणों की तस्वीर को देखकर कितना काम कर रही है अंदाजा लगाया जा सकता है।

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर आज अहले सुबह में मोहनिया से रामगढ़ के तरफ जा रही एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे चाट में पलट गई। कार में शराब भरा था इसलिए कार चालक और शराब माफिया मौके से फरार हो गया। कार में महंगी शराब होने की वजह से जब सुबह हुआ आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कार से शराब की पेटी और शराब की बोतलों को महिला सहित पुरुष लेकर भागने लगे। जितना हो सके लोग लूटते रहे देखने वाले देखते रहे।

उत्पाद विभाग और जिला पुलिस लगातार समेकित जांच चौकी पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स की तैनाती है कि पुलिस शराब की जांच करती है पुलिस वहां शराब को पकड़ती है। लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब माफिया उत्तर प्रदेश के सीमा से सटे हुए कैमूर की सीमा में शराब को प्रवेश करा ही लेते हैं। पुलिस के दावे को फेल करते हुए शराब माफियाओं की कार का पलटना और लोगों का शराब लूटना इस बात का पुख्ता सबूत है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मौके वारदात पर पुलिस को पहुंचते-पहुंचते ज्यादा से ज्यादा शराब लूट लिया गया ।

वही गांव के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के लगभग मोहनिया के तरफ से रामगढ़ के लिए जो एक फोर व्हीलर जा रही थी दुर्गा मां के मंदिर से के आगे पलट गई चालक भाग गया है पता नहीं चल पाया। सुबह जब हुआ तो लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हुई और लोग शराब लूटकर भागने लगे। जब तक पुलिस वहां पहुंची लोगों के द्वारा सूचना दिया गया पुलिस को जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक बहुत सारा शराब लूटा जा चुका। पुलिस की मदद से गाड़ी को निकाल कर सड़क पर किया जा रहा है।

वहीं मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एएसआई प्रमोद कुमार बताते हैं कि यहां पर एक गाड़ी पलटी हुई है जिस को सूचना मिलने पर हम लोग पहुंचे हैं गाड़ी को उठाया जा रहा है उठाकर गाड़ी की डिक्की खोल कर जांच किया जाएगा जिसमें शराब है या नहीं । आगे जो भी कानून सम्मत कार्रवाई होगी किया जाएगा।

Join Telegram

Whatsapp