Nitish-Tejashwi

बिहार में कल, 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार और तेजश्वी यादव ने अपने पद की शपथ ली। जिसके बाद लोगों को अब बिहार सरकार के नए मंत्रियों के नामों का इंतजार है। इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण 15 अगस्त के बाद होगा। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार, 11 अगस्त को इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, जल्द ही मंत्रिपरिषद का विस्तार कर लिया जाएगा। 15 अगस्त के बाद कभी भी विस्तार हो सकता है। बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को बुलाने पर फैसला लिया गया है। 25 तारीख को विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा।

आपको बता दें कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समाचार चैनल के सवाल पर मंत्रिपरिषद विस्तार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिपरिषद का विस्तार हो जाएगा। यानी कि स्वतंत्रता दिवस के बाद कभी भी बिहार सरकार के नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।

आपको बता दें कि 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद शाम में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई, जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल रहे। इसमें फैसला लिया गया कि विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को बुलाया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल फागू चौहान को प्रस्ताव भेजकर मंजूरी ली जाएगी। विधानसभा में नीतीश सरकार बहुमत साबित करेगी।

वहीं मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक विधानसभा सत्र से पहले बिहार में नए मंत्रिपरिषद का विस्तार कर लिया जाएगा। जेडीयू के पुराने पुराने मंत्रियों को नई कैबिनेट में भी जगह दी जाएगी। आरजेडी की ओर से सर्वाधिक 16 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके साथ कांग्रेस और हम भी मंत्रिपरिषद में शामिल होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp