PANCHAYAT ELECTION
PANCHAYAT ELECTION

आठ अक्टूबर के पहले सात अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना है ,उस दिन पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का वोटिंग बंद रहेगा। बिहार सरकार ने तारीखों का एलान करने से पहले त्योहारों का धयान रखा है। तीसरे चरण का चुनाव ख़तम होने के बाद 15 अक्टूबर को विजय दसमी बनाई जाएगी।

राज्य में छठे और सातवे चरण के चुनाव के बीच दीपावली के इलावा नौ नवंबर को छठ महापर्व का खरना है 10 नवम्बर का शाम का अर्ग दिया जाएगा। पर्वो के बीच मतदान रखने से अपने छेत्र से दूर रहने वाले लोगों को भी अपने मन के हिसाब के प्रत्यासी को चुनने का मौका मिलेगा। हर बार बाहर रहने वाले लोग ज़यादातर काम करने वाले अक्सर अपने मन का प्रत्यासी चुनने से चूक जाते हैं।

वर्ष 2006 से अभी तक पंचायत आम चुनाव मई और जून के महीने में आयोजित होता रहा है. कोरोना महामारी के कारण पंचायत आम चुनाव को निर्धारित समय पर नहीं कराया गया. इवीएम को लेकर पहले मामला कोर्ट तक पहुंचा. जब इवीएम की अनुमति मिली तो राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचानी शुरू कर दी थी.

पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जायेगा. दूसरे चरण का 29 सितंबर, तीसरे चरण का आठ अक्तूबर, चौथे चरण का 20 अक्तूबर, पांचवें चरण का 24 अक्तूबर, छठे चरण का तीन नंवबर , सातवें चरण का 15 नवंबर, आठवें चरण का 24 नवंबर, नौवें चरण का 29 नवंबर, दसवें चरण का आठ दिसंबर और अंतिम व 11 चरण का मतदान 12 दिसंबर को कराया जायेगा