bihar panchayat election
bihar panchayat election

बिहार पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनाव के 35 जिलों के 50 प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 16 सितम्बर से शुरू हो गई है। सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सह जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 22 सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। 25 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी। 27 सितम्बर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल भी मिल जाएंगे। इस चरण के लिए 8 अक्टूबर को मतदान होगा।

तीसरे चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम एवं बैलैट पेपर व बॉक्स दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रावधान किया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार के साथ नामांकन दाखिल करते समय एक प्रस्तावक का होना ज़रूरी है। इस दौरान एक ही गाड़ी के इस्तेमाल की इजाज़त होगी। नामांकन दाखिल करते समय कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।