physical-activity
Source : Google

बिहार के प्राइमरी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एवं अनुदेशक (फिजिकल टीचर) के 8,386 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। अब जल्द ही इन सभी पदों को लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियर होगा, फिर नियुक्ति का शिड्यूल जारी किया जाएगा। नियुक्ति के लिए समय-सारणी/ कैलेंडर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में 3523 शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्त के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति दे दी है। अब शिक्षा विभाग एक-दो दिनो में इस आशय का संकल्प जारी करेगा। संकल्प के ठीक बाद इसी महीने में इसका शेड्यूल भी जारी किये जाने की संभावना है। छठे चरण के लिए शारीरिक शिक्षकों की नियुक्त 3523 पदों पर होनी है। शेष 4863 पदों पर नियुक्ति अगले चरण में होगी।

इसको लेकर राज्य के 8386 राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में तत्काल एक-एक अनुदेशक के पद 22 अक्टूबर 2021 के आदेश से सृजित किये जा चुके हैं। यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। नियुक्ति होने के बाद शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को प्रति माह 8000 रुपये वेतन मिलेगा। इसमें सालाना 200 रुपये की वृद्धि की जाएगी।