vaccination in patna
vaccination in patna

पटना शहरी क्षेत्र में बुधवार को 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो गया. टीकाकरण के क्षेत्र में पटना ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पटना शहरी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के कुल 14 लाख 36 हजार 698 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य था.

लक्ष्य के मुकाबले पटना ने 100.27% उपलब्धि हासिल कर ली है. पटना शहरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही 16 जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था. शुरुआत में हेल्थ केयर वर्करों को ही यह लगाया जा रहा था.

बाद में फ्रंटलाइन वर्करों और 60 प्लस उम्र के लोगों को लगाया जाने लगा. इसके बाद अन्य वर्गों को लगना शुरू हुआ. पटना शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए करीब 40 सेंटर लगातार चलते रहे हैं. इसके अलावा हर वार्ड में टीका एक्सप्रेस के जरिये भी टीकाकरण किया गया है.

पटना शहरी क्षेत्र ने भले ही 100% टीकाकरण की उपलब्धि हासिल कर ली हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अब भी पीछे चल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 29 लाख 12 हजार 433 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. इनमें से अब तक 10 लाख 96 हजार 489 लोगों को ही टीका लगाया जा सका है, जो लक्ष्य का महज 37.65% है. जिले में अब तक ग्रामीण और शहरी इलाके मिलाकर 58.34% टीकाकरण हो चुका है. यानी जिले की आधी से ज्यादा आबादी ने कोरोना टीके का पहला डोज ले लिया है.

पटना सहरी छेत्र में 100 % टीकाकरण होने से तीसरे लहर के खतरे से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं वही दूसरी तरफ ग्रामीण छेत्र को लेकर संकट के बदल अभी भी बने हुए हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने कहा कि पटना शहर में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव पहले की तरह नहीं होगा. पहले जैसी गंभीरता भी नहीं होगी. अब शहर की आबादी में हर्ड इम्युनिटी हो गयी है. जो कुछ लोग वैक्सीन से छूट भी गये होंगे, उनमें भी इम्युनिटी डेवलप होगी.