बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से आयोजित होगा हाथ धुलाई महोत्सव। अब तक राज्यभर के 72 हज़ार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों को इस योजना के लिए चुना गया है। जिसके अंतर्गत 1.75 करोड़ बच्चो को हाथ धोने की सही माध्यम एवं स्वच्छता रखने की विभिन्न तरीके सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही सही ढंग से रहने और अच्छी आदतों को जीवन में शुमार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कोरोना महामारी के बाद से बच्चों के लिए हाथ धुलाई की प्रासंगिकता को देखते हुए इस महोत्सव को आयोजित किया गया है। जिसमें बच्चो को ध्यान में रखते हुए हाथ धुलाई महोत्सव को अलग-अलग प्रकार से एवं कुछ नए माध्यम से भी मनाया जाएगा। यह कार्येक्रम शनिवार 25 सितंबर से शुरू हो रही है। जिसे करीबन 1 महीने तक चलाया जाएगा। इस एक महीने के अवधि में चार शनिवार पड़ेंगे। हर शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियां होंगी। जिसमे पहला शनिवार-25 सितम्बर को विद्यार्थियों के बीच हाथ धुलाई का प्रदर्शन होगा। दूसरे शनिवार को चित्रकारी प्रतियोगिता करवाई जाएगी वहीं तीसरे शनिवार बच्चो के बिच स्वच्छता एवं हाथ धुलाई को लेकर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। वहीँ चौथी एवं आख़िरी शनिवार को सभी स्कूलों में स्वच्छता संकल्प समारोह मानेगा।
यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण इलाके के बच्चो को कोरोना महामारी के बाद अच्छी सिख देने के लिए करवाया जा रहा है। जिसके लिए राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों-कार्यकर्तांओं को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्देश भी दे दिए गएं हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चो को जागरूक किया जाएगा कि विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई कैसे और क्यों आवश्यक है। बीमारियों से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी, कि कैसे साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे बीमारियां हो सकती हैं। और कैसे इन बीमारियों एवं कोरोना महामारी से बचा जाएगा। उसके संबंध में ज्ञान दी जाएगी।