अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवा शुरू की गयी है, जहाँ अब आसमान से दवा पहुंचेगी। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश ने पूर्वी कामेंग (East Kameng) जिले के सेप्पा (Seppa) से च्यांग ताजो (Chayang Tajo) तक ड्रोन सेवा (Drone Service) की पहली उड़ान – ‘आसमान से दवा’ (Medicine From The Sky) सफलतापूर्वक शुरू की। इस पायलट प्रोजेक्ट को यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) द्वारा वित्त पोषित किया गया है और बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप रेडविंग लैब्स द्वारा निष्पादित किया गया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने ट्विटर पर ट्ववीट करते हुए लिखा, “ड्रोन सेवाएं शुरू की गई: भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि से निर्देशित, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सहयोग से स्वास्थ्य, कृषि और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का उपयोग करने की एक पायलट परियोजना संचालित करने का निर्णय लिया है।”
यह पायलट प्रोजेक्ट परिचालन संबंधी मुद्दों, वित्तीय व्यवहार्यता और नियामक मुद्दों पर एक स्पष्ट तस्वीर प्रदान करेगा, जिसके आधार पर अरुणाचल प्रदेश की सरकार एक नीति बनाएगी और इस उभरती हुई तकनीक को चरणबद्ध तरीके से अपनाने के लिए कदम उठाएगी।