स्वच्छता-सर्वेक्षण-2022

स्वच्छता सर्वे 2022 के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्र में आने वाले लोगों से 1 मार्च से लोगों से ऑनलाइन और ऑफलाइन फीडबैक लिया जाएगा। पटना में अब सिटीजन फीडबैक शुरू होने जा रहा है। एक मार्च को केंद्रीय टीम के आने की सूचना के बाद नगर निगम ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कोरोना महामारी के कारण फरवरी महीने से ही यह शुरू होना था। लेकिन केंद्र सरकार ने तारीखों को बढ़ा डाला। जिससे पटना नगर निगम को करीब एक महीने का अतिरिक्त समय मिला गया।

आपको बता दें कि, स्वच्छता को लेकर नगर निगम ने अभी तक कितनी योजनाओं पर काम किया है, इसका पूरा डेटा केंद्र की वेबसाइट पर अपलोडएड है। और इस बार शहर के बुजुर्गों से भी फीडबैक लिया जाएगा। उम्र के हिसाब से कई ग्रुप बांटे गए हैं। युवाओं का अलग और बुजुर्गों का अलग ग्रुप है। जिसमें युवाओं से 10 सवाल पूछे जाएंगे। इस बार सिटीजन फीडबैक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के साथ लिया जाएगा।

केंद्रीय टीम के पटना पहुंचने के बाद लोगों से आमने-सामने सवाल भी पूछे जाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पटना के लोग छह माध्यमों से अपना फीडबैक दे सकते हैं। इनमें एक है प्रत्यक्ष रूप से केन्द्रीय टीम सवाल पूछेगी। दूसरा केंद्र सरकार के मेरी सरकार एप, फिर 1969 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के या क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन कर के यान फिर आखरी माध्यम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 पोर्टल के साथ स्वच्छता एप पर जा कर अपनी राय दे सकते हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान आपसे पूछा जायेगा-

➤क्या आपके घर से कचरा उठता है?
➤क्या आप गीला और सूखा कचरा अलग कर के देते हैं?
➤क्या आपके नजदीकी क्षेत्र में शौचालय है?
➤क्या आपने स्वच्छता एप डाउनलोड किया है?
➤क्या आप घर के कचरे से कंपोस्ट खाद तैयार करते हैं?
➤क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है या नहीं?

Join Telegram

Join Whatsapp