Bihar_PNG_Connection
Bihar_PNG_Connection

बिहार की राजधानी पटना में भी अब हर घर पीएनजी कनेक्शन की योजना बनाई गई है। पटना के सभी घरों में पाइपलाइन की सुविधा से रसोई में गैस कनेक्शन पहुंचाने की तैयारियाँ सरकार ने शुरू कर दी है। गेल इंडिया एवं सरकार मिल कर हर दिन लगभग 45 से 50 नए पीएनजी कनेक्शन घर-घर लगाने की शुरुवात कर दी है।

सरकार की इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य साल 2022 तक का है। जिसके अंतर्गत पटना के लगभग 35 हज़ार घरों में पीएनजी गैस कनेक्शन पहुँचा दी जाएगी। फिलहाल सरकार अपने लक्ष्य के अनुसार काम काफ़ी तेज़ी से कर रही है। जानकारी अनुसार गेल इंडिया पटना के गोला रोड, जगदेव पथ, जलालपुर सिटी, बीआईटी मेसरा कॉलोनी, राजवंशी नगर, विजय नगर, वेद नगर, पटेल नगर, आईएएस कॉलोनी, आरा गार्डन, सगुना मोड़, आशियाना नगर और लोहिया नगर इलाके में कनेक्‍शन पहुंचाने के बाद से सभी जगह पीएनजी की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है। आपको बता दें की सबसे ज़्यादा कनेक्शन अब तक राजेन्‍द्रनगर, कंकड़बाग, अनीसाबाद और डॉक्टर्स कॉलोनी के घरो में पहुंचा दी गई है।

गौरतलब है कि पटना के शास्त्री नगर इलाके में बन रहे दो हजार फ्लैटों में पीएनजी कनेक्‍शन पहुँचाने के लिए सरकार ने कुछ साल पहले ही सिक्‍योरिटी मनी जमा करा ली थी। जिसके बाद से भवन निर्माण विभाग की ओर से सभी फ्लैटों के निर्माण के दौरान ही पीएनजी गैस कनेक्शन की भी सुविधा दिलवाई जा रही है। वहीं गेल इंडिया की ओर से समय-समय पर पीएनजी गैस कनेक्शन लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश चल रही है। गेल इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि घरों में कनेक्शन पहुंचाने के बाद, जल्द से जल्द शहर के व्‍यवसायिक संस्‍थानों में भी कनेक्शन दिलवाने का कार्य शुरू किया जाएगा।