बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में एक पैक्स अध्य की शराब की बोतल के साथ तस्वीर सामने आई है। फोटो में करायपरसुराय प्रखण्ड के बेरथु पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह शराब की बोतल के साथ दिख रहे हैं। फोटो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। वायरल हुए फोटो होली के दिन के बताए जा रहे हैं।

फ़ोटो दो अलग अलग जगहों का है। एक फोटो में खाना खाने के दौरान उनके पास दो बोतल शराब रखी हुई है। जबकि दूसरी फ़ोटो किसी खंधा के पास की है, जहां पर शराब की बोतल के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

बता दें दो माह पूर्व ही बिहारशरीफ समेत सूबे के अन्य जिले में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की जान चली गयी थी। उत्पाद विभाग छापेमारी भी की थी।