panchayat election 2021
panchayat election 2021

बिहार में पंचायत चुनाव सर पर हैं ऐसे में अधिकारीयों के तबादले की प्रक्रिया भी जारी है। बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र गृह विभाग ने कुल 194 पुलिस अफसरों का तबादला करने का फैसला लिया है। इसमें 22 आईपीएस और 172 डीएसपी और एडीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा समेत 14 सहायक पुलिस अधीक्षको के भी तबादले किए गए हैं। पुलिस मुख्ययालय में भी कई डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों की भूमिका बदल गई है। तबादले से सम्बंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायत चुनाव के मद्देनज़र ये तबादले हुए हैं और इन तबादलों में निर्वाचन आयोग की भी सहमति ली गयी है।

गृह विभाग द्वारा किए गए 22 तबादलों में 6 डीजी और एडीजी रैंक के अफसर शामिल हैं। डीजी प्रशिक्षण का पद संभाल रहे अलोक राज को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अभी तक सीआईडी के एडीजी रहे विनय कुमार अब एडीजी विधि व्यवस्था का पद संभालेंगे। इसके साथ उन्हें एडीजी, प्रोविजिनिंग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पुलिस की विशेष शाखा के एडीजी जीतेन्द्र सिंह गंगवार को अब पुलिस मुख्यालय का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। अभी तक एडीजी मुख्यालय रह चुके जितेंद्र कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआइडी के एडीजी की ज़िम्मेदारी दी गई है और इसके साथ वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे। बालू के अवैध खनन में बड़ी कार्रवाई करने वाले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैयर हसनैन खान को इसके साथ विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं विशेष निगरानी इकाई के एडीजी रहे सुनील कुमार को विशेष शाखा के एडीजी की नई जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी रहे आरएस भट्टी और एडीजी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण दो पद रिक्त हुए हैं, जिसे वर्तमान फेरबदल से भरा गया है।