Azad-Market

दिल्ली के आजाद मार्केट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत अचानक गिर गयी। जिसमें मौके पर मौजूद तीन मजदूरों की मौत हो गई है। इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा दमकल विभाग को जानकारी दी गयी। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची।

यह जानकारी दमकल विभाग ने दी है कि घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि इमारत के अंदर और पांच मजदूर फंसे हो सकते हैं। जिनकी खोज दमकल कर्मियों द्वारा की जा रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, इमारत में काम चल रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया। पुलिस को इमारत गिरने की सूचना सुबह 8.50 पर मिली थी। जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची। कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। आजाद मार्केट के शीश महल में निर्माण का काम चल रहा था। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

Join Telegram

Join Whatsapp