एक तरफ बिहार सहित देशभर में माँ दुर्गा को नमन आँखों से विदाई दी गयी। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में दुर्गा माँ की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में बुधवार,5 अक्टूबर की रात बड़ा हादसा हो गया। जलपाईगुड़ी के माल नदी (Mal River) में दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक सैलाब आ गया। शांत नदी में एकदम से आये बाढ़ से कई लोग नदी में बह गए। जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं जब नदी में लोग बहने लगे तो कुछ युवा सैलाब के बीच छलांग लगा कर अपनी जान पर खेलकर लोगों को बचाने की कोशिश में लग गए। लेकिन सैलाब के आगे उनकी कोशिश काम नहीं आई। उधर प्रशासन की टीम भी जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। और कुछ दें देर में दुर्गा पूजा की धूम चारो ओर चीख पुकार में बदल गयी।
बता दें कि इस सैलाब के आने से अभी भी 30-40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस दुखद घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के परिवारवालों के लिए संवेदना जताई और साथ ही मुआवजा देने का ऐलान भी किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए दुखद हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि ये घटना रात 8.30 बजे की है। जब माल नदीं का पानी शांत था वहां अचानक से तेज धारा बहने लगी। नदी का जो पानी पहले घुटनों तक था उसमें लोग डूबने लगे। पानी की धारा इतनी तेज थी कि लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया। देखते ही देखते कई लोग इस बाढ़ में डूबने लगे। इस घटना में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। और अभी भी कई लोग लापता हैं।
जलपाईगुड़ी के मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “नदी में अचानक से फ्लैश फ्लड आ गया और लोग उसमें बहने लगे, अबतक 8 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है, लगभग 50 लोगों को बचाया जा चुका है.” 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।