गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections) के लिए आज (16 नवंबर) अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
लेकिन नामंकन दाखिल करने से पहले बुधवार, 16 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के साथ घाटलोडिया (Ghatlodiya) में रोड शो कर रहे हैं। ओर वहीं से भूपेंद्र पटेल चुनावी मैदान में उतरेंगे।
इस बीच, शाह ने यह स्पष्ट किया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आती है तो भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा का राज्य में लगातार सातवां कार्यकाल चला रही है, और शाह की घोषणा ने स्पष्ट कर दिया कि पटेल मुख्यमंत्री के लिए पार्टी की पसंद हैं। इससे पहले सितंबर 2021 में पटेल ने विजय रूपाणी की जगह राज्य के मुख्यमंत्री पद को संभाला था।
गौरतलब है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। और फिर गुजरात विधानसभा चुनाव के मतों की गणना 8 दिसंबर को होगा।