पटना में क्राइम का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। घात लगाए अपराधियों ने सिगरेट कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार कर 15 लाख लूट लिए। घटना पटना सिटी के पास मंसूरगंज मंडी के पास घटी। चार लोग घटना को अंजाम देने के बाद पैसे लुटे और खुले आम बगल की गली से निकल गए।
DSP अमित रंजन ने बताया की कारोबारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना छेत्र के नगला के सिगरेट और पैन मसाला कारोबारी सोमवार की शाम अपनी दूकान बंद कर के स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें पकड़ कर पैसा का बैग उनसे लूटना चाहा और फिर उनके विरोध करने के बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उसके बाद हवा में फायरिंग कर बगले के गली से निकल गए।
DSP अमित रंजन ने करवाई सुरु कर दी है और भरोसा दिलाया है की जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।