video-call

सोशल मिडिया के इस दौर में क्राइम भी हाईटेक होता जा रहा है। अब तो कुछ घटनाएं ऐसी होती है, जो अगर क्राइम पेट्रोल वालों के नजर में आ जाए तो उनका एक एपिसोड बन जाए। हाल ही में राजधानी पटना से सटे दानापुर के इलाके में ऐसी वारदात हुई है। जिसपर क्राइम पेट्रोल का एक एपिसोड बन सकता है।

दरअसल एक बीमा एजेंट के फोन पर एक वीडियो कॉल आई। युवक ने वीडियो कॉल रिसीव की। दूसरी तरफ से एक लड़की स्क्रीन पर आई। थोड़ी देर मुस्कुराई और फिर उसने एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए। लड़की पूरी तरह निवस्त्र हो गई। युवक हैरान रह गया। मोबाइल स्क्रिन पर लड़की के साथ एक कोने में युवक की तस्वीर दिख रही थी। युवक को पता नहीं था। वीडियो कॉल रिकॉर्ड हो रही थी। फिर युवक ने कॉल काट दी लेकिन वहीं उसके साथ ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया।

जब ब्लैकमेलिंग का खेल बहुत ज्यादा होने लगा तो युवक ने इस संबंध में पटना के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसे एक लड़की ने कॉल किया। और बताया कि उसके पूरे परिवार को हेल्थ और टर्म इंश्यूरेंस का प्लान लेना है। फिर लड़की ने अपने परिवार की डिटेल भेजने के लिए बीमा एजेंट का व्हाट्सएप नंबर लिया। युवक ने नंबर दे दिया।फिर युवक को उस लड़की ने वीडियो कॉल की। कॉल रिसीव करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर युवती ने लाइव एक एक कर सारे कपड़े उतार दिए। फिर वह पूरी तरह नग्न हो गई। कंप्रोमाइज मुद्रा में लड़की बीमा एजेंट से अश्लील बातें करने लगी। थोड़ी देर बाद युवक ने कॉल काट दी।

कॉल कटते ही युवक के मोबाइल पर विडियो कॉल के स्क्रीन शॉट आ गई। इस तस्वीर में लड़की नग्न अवस्था में युवक से बात करते दिख रही थी। थोड़ी देर बाद लड़की ने फोन कर बीमा एजेंट से 50 हजार रुपये उसके अकाउंट में डालने के लिए कहा। जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बीमा एजेंट के इनकार करने के बाद लड़की के गैंग मेंबर क्राइम ऑफिसर और अधिकारी बनकर फोन करने लगे। उन लोगों ने युवक को धमकाया। दिल्ली के साइबर सेल में काम करने का हवाला देकर उससे पैसे की मांग की।

परेशान होकर बीमा एजेंट युवक पटना साइबर सेल में लड़की और उसके गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Join Telegram

Whatsapp Group