patna airport
patna airport

पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक नया अधिसूची जारी किया है। जिसके अंतर्गत अब पटना से प्रदि दिन 100 विमान उड़ान भरने का आएंगी। इन सैकड़ो विमानों के उड़ान भरने का ऑपरेशन शिड्यूल जारी कर दिया गया है जो कि सर्दियों के शुरू होने तक ज़ारी रहेंगे। इन नए समर शिड्यूल में अमृतसर-पटना-गुवाहाटी, सूरत-पटना- मुंबई, सूरत-पटना- मुंबई एवं अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद की फ्लाइट निर्धारित कि गई है।

शुरुवाती दौर में पटना से रोजाना 60 से 70 प्लेन टेकऑफ होती थी, जिसमे हर दिन करीबन 100 से 115 यात्रियां पटना से यात्रा किया करते थे। पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते विमानों के ऑपरेशन में कमी आ गई थी। मगर अब कोरोना से थोड़ी राहत मिलते ही विवानो के परिचालन में भी सुधार देखने को मिली है। पिछले दिनों पटना एयरपोर्ट से 46 जाेड़ी विमानाें का परिचालन हाे रहा था। जिसे अब नए शिड्यूल के मुताबिक बढाकर 100 कर दिया गया है। इस नए शिड्यूल के अंतगत जो नई जोड़ी फ़्लइटो को बढ़ाया गया है उसमे सबके आगमन एवं प्रस्थान का समय भी तय कर दिया गया है।

आपको बता दें कि कुल 100 विमानों में से सबसे ज़्यादा फ्लाइट इंडिगो कि है। कुल 22 जोड़ी इंडिगो की तो वहीं 15 जोड़ी स्पाइसजेट की उड़ान भरेगी। इतना ही नहीं बल्कि एयर इंडिया और गाे-एयर की 6-6 जाेड़ी विमान भी पटना से रोजाना रवाना होगी। इनमे पटना से सबसे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट उड़ान भरा करेगी। जाे अमृतसर से पटना आने के बाद सुबह 7:50 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। वहीं दूसरी ओर पटना से सबसे ज़्यादा प्लेन दिल्ली के लिए रखी गई है। जिसमे पहली फ्लाइट गो-एयर की है जो रोज़ाना सुबह 8:30 बजे उड़ान भरेगी और आख़िरी फ्लाइट स्पाइसजेट कि रात 9:20 बजे रवाना होगी।