Patna-Junction

पटना जंक्शन पर जाम न लगे इसके लिए प्रशासन पूरी कोशिश में लगी है। लेकिन मुख्यमार्ग होने के कारण जाम लगा ही रहता है। ऊपर से बड़ी गाड़ियां यानी बस, जंक्शन पर जाम का एक बड़ा कारण है। इसी लिए प्रशासन इस फ़िराक में है कि पटना जंक्शन से खुलने वाली बसों को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाये। जिसके लिए सरकार अपनी कवायद शुरू कर चुकी है। पटना रेलवे स्टेशन गोलंबर पर कई रूटों की बसों के चलने से भीड़ को देखते हुए BSRTC जल्द ही एक योजना बनाने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ और हाजीपुर की रूटों पर चले वाली बसें अब करबिगहिया के पास रेलवे स्टेशन परिसर से खुलेंगी। इस काम के लिए रेलवे के अधिकारियों से BSRTC से बातचीत चल रही है, जिसमें रेलवे परिसर के अंदर बस लगाने की अनुमति मांगी गयी है। रेलवे अधिकारीयों ने अगर अनुमति देती है तो बिहारशरीफ और हाजीपुर की बस पटना जंक्शन स्टेशन रोड से चलना बंद हो जायेंगी। और ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि करबिगहिया की ओर से बिहारशरीफ और हाजीपुर के लिए बस चलेगी। जिसके बाद पटना स्टेशन गोलंबर के पास जाम में कमी आएगी।

इसी के साथ यह भी खबर आ रही है कि अब बस चालक यात्रियों को क्यू शेल्टर यानी बस स्टॉप पर ही उतारना होगा। अगर चालक बीच में सड़क पर कोई भी पैसेंजर को उतारते दिखेंगे तो उसपर जुर्माना लगाया जायेगा। बाईट दिन को BSRTC के अधिकारियों ने स्टेशन गोलंबर का जायजा लिया और बस चालकों को निर्देश दिया है। और आगे कहा गया है कि अगर बीच सड़क पर खड़े पैसेंजर बैठाते या उतारते दिख गये तो कार्रवाई की जायेगी। चाहे पैसेंजर जितना भी जिद करें, लेकिन बीच सड़क पर यात्रियों को नहीं उतारना है।

Join Telegram

Join Whatsapp