death
death

पंडारक प्रखंड के मंझला बिगहा गांव के पास फोरलेन निर्माण के लिए खोद गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान कल्लू कुमार 9 वर्ष तथा गोलू कुमार 14 वर्ष के रूप में की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मंझला बिगहा गांव के धनेश्वर कुमार के पुत्र कल्लू कुमार 9 वर्ष तथा इंद्रदेव यादव के पुत्र गोलू कुमार 14 वर्ष खेत से पशु का चारा लाने के लिए गए थे। इसी दौरान गांव के दो बच्चे भी उनके साथ हो गए। चारा लाने के दौरान नया फोरलेन के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में कल्लू कुमार फिसल गया। उसे बचाने के लिए गोलू भी पानी में कूद पड़ा। किनारे खड़े दो बच्चे गांव में भागकर घटना की सूचना देने के लिए गए। जब तक ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। 

ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को निकालकर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक बच्चों के घरों में मातम पसर गया।