HIGH COURT PATNA
HIGH COURT PATNA

पटना स्थित हार्डिंग पार्क में उपनगरीय स्टेशन (Sub Urban station) के निर्माण से पटना जंक्शन का लोड काफी कम हो जाएगा. रेलवे से मिली जानकारी के
अनुसार सामान्य परिचालन की स्थिति में पटना जंक्शन से आने जाने वाली 50 से अधिक सवारी गाड़ियां हार्डिंग पार्क में प्रस्तावित टर्मिनल से खुलेंगी.

. रेल यात्रियों के लिए पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मेट्रो सिटीज और बड़े शहरों की तर्ज पर अब पटना से
आने-जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के लिए अलग से स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, रेलवे की ओर से पटना के हार्डिग पार्क (Harding Park in
Patna) (पुराना बस स्टैंड) की जमीन राज्य सरकार से मांगे जाने के बाद अब हाई कोर्ट से भी हरी झंडी मिल गई है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश
कुमार के अनुसार राज्य सरकार से जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी होते ही स्टेशन का निर्माण शुरू हो जाएगा.

बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने पटना स्थित हार्डिंग पार्क मामले में फैसला देते हुए राज्य सरकार और रेलवे के बीच हुए समझौते को सही ठहराया है. चीफ
जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने शंभू शरण सिंह की याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे सोमवार को सुना दिया गया. राज्य
सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि बिहार सरकार और रेलवे के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत हार्डिंग पार्क के दक्षिणी हिस्से को
राज्य सरकार रेलवे को सौंपेगी.

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन के यार्ड से सटे हार्डिंग पार्क की खाली जमीन पर पैसेंजर ट्रेनों के लिए चार प्लेटफार्म बनाने का काम जल्द शुरू होगा. यहीं से पैसेंजर ट्रेनें खुलेंगी. इसका नक्शा बनकर तैयार है. पटना हार्डिंग पार्क स्टेशन के बन जाने से पटना जंक्शन का लोड काफी कम हो जाएगा. जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ कम जाएगी. खास तौर से पश्चिम जाने वाली और पाटलिपुत्र स्टेशन होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि हार्डिंग पार्क में लोकल ट्रेनों के लिए फिलहाल सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इस तरह यहां अप में दो व डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी सिंगल लाइन होने के कारण दोनों प्लेटफार्म पर यात्री उतर सकेंगे. मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए सिंगल लाइन से भी आसानी से इन्हें ऑपरेट किया जा सकेगा.