stet-protest

बिहार STET परीक्षा 2019 के सर्टिफिकेट से मेरिट और नॉन मेरिट का कॉलम हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। सैकड़ों की संख्या में एसटीईटी पास अभ्यर्थी पटना सचिवालय के शिक्षा विभाग के सामने प्रदर्शन करने पहुंच गए। काफी देर तक अभ्यर्थी वहीं डटे रहे और नारेबाजी की। पुलिस ने अभ्यर्थियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रदर्शन पर अड़े रहे।

विरोध जब उग्र रूप लेने लगा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए और कुछ हिरासत में लिये गये हैं। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। छात्र उनकी बात मानने को तैयार थे इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्कामुक्की भी हुई।

प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आक्रोशित एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर गंभीर आरोप लगाये। उन पर पैसे लेकर धांधली करने का आरोप लगाया।

Join Telegram

Join Whatsapp