पटना के गांधी मैदान में जोश और उत्साह से भरपूर पटना के लोगों ने भाग लिए हाफ मैराथन में। 27 मार्च, रविवार सुबह 4 बजे लोग गांधी मैदान पहुंचे। जहां उनको मोटीवेट करते हुए गांधी मैदान के गेट नंबर 8 से दौड़ शुरू हुई। सुबह 5 बजे से 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई। जिसमें बॉलीवुड के एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमेन शामिल हुए और साथ ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने भी इस हाफ मैराथन में पार्टिसिपेट किया।
बता दें कि, 21 किलोमीटर में महिला वर्ग की विजेता रामपुर जिला की उजाला रहीं और वहीं त्रिथपुन पुरूष वर्ग में विजेता बने। उजाला ने दो घंटे 17 मिनट में दौड़ पूरी की। कार्यक्रम का आयोजन युवा और खेल विभाग, कला और संस्कृति विभाग और एनसीसी द्वारा की गई थी। इस हाफ मैराथन में देश भर से लगभग आठ हजार लोग शामिल हुए।
अभिनेता मिलिंद सोमन ने 10 किलोमीटर और स्वास्थ्य मंत्री ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। मिलिंद सोमन ने बताया कि “मुझे दौड़ने का नशा है। मैं कई मैराथन में शामिल हो चुका हूं।” बता दें कि, मिलिंद पहली बार बिहार आए हैं। मैराथन में टॉप-10 विजेता घोषित हुए। प्रथम विजेता को तीन लाख, दूसरे विजेता को डेढ़ लाख और तीसरे विजेता को एक लाख रुपए से पुरस्कृत किया गया।