youth congress
youth congress

लगातार बढ़ रही महंगाई और पेगासस मामले में आज पटना के कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम से बिहार युथ कांग्रेस ने हल्ला बोला। सदाकत आश्रम से विधानसभा घेराव करने निकले कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध प्रकट किया। बिहार युथ कांग्रेस के मार्च को पटना पुलिस ने राजापूल पर ही रोक दिया तो कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे।

सड़क पर कार्यकर्ताओ के बैठ जाने के कारण काफी समय तक सड़को पर लंबा जाम लगा रहा. बता दें कि पेगासस जासूसी मामले में राहुल गांधी के नाम आने के बाद से ही कांग्रेस हमलावर है और जांच की मांग कर रही है.वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी समझाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल सहिक कई नेता को गिरफ्तार कर लिया. इधर गिरफ्तारी के बाद गुंजन पटेल ने ट्वीट कर लिखा, ‘तानाशाही चरम पर है. तुम्हारी जेल की दीवारें न तो कल हमारी आवाज़ों को कैद कर पाई थी और न आज कर पाएगी. विधानसभा घेराव के दौरान मुझे और मेरे बिहार यूथ कांग्रेस के साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दे की पेगासस मामले में दिल्ली से लेकर पटना तक माहौल गर्म है ,राहुल गाँधी का नाम आने के साथ से ही पटना से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी हमलावार है। इसी कड़ी में आज युथ कांग्रेस ने आज पटना में प्रदर्शन किया जिसे रोकने की पुलिस ने पूरी कोशिश की।