बिहार में उद्योग को बढ़ावा मिले इसके लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। लेकिन केवल सरकार के कदम से राज्य में उद्योग को बढ़ावा नहीं मिलेगा जब तक हर तपके के लोग इस कड़ी में अपना योगदान ना दे। साथ ही महिलाओं को भी इस कड़ी में आगे बढ़ कर अपना योगदान देना पड़ेगा। इसी को देखते हुए बिहार महिला उद्योग संघ के द्वारा बिहार की उद्यमी महिलाओं के लिए आर्ट एवं क्राफ़्ट की एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गयी थी।
पटना के जे डी वोमेन्स कॉलेज के सहयोग से बिहार महिला उद्योग संघ के द्वारा बिहार की उद्यमी महिलाओं के लिए कॉलेज परिसर में ही विभिन्न आर्ट एवं क्राफ़्ट की एक दिवसीय प्रदर्शनी दिनांक 27-10-2021 को आयोजित की गयी। इस प्रदर्शनी में महिला उद्यमी को स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए उत्पादों को प्रस्तुत किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्षा श्रीमती उषा झा और जे डी वोमेंस कॉलेज की प्राचार्या मीरा मैडम ने किया। इस अवसर पर संघ की सहयोगी रुचि चौधरी, रिचा राजपूत, रश्मि, राइमा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। एक दिवसीय प्रदर्शनी से उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहन मिला जिससे वे आगे ऐसे ही और प्रदर्शनी प्रस्तुत कर सकें।