केंद्र सरकार द्वारा देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गयी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के मुख़्यमंत्री से अपील की कि अपने अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम वैट की कटौती करें। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 रुपए और 10 रुपए एक्ससाइज़ ड्यूटी काम की है। जिसके बाद बिहार सरकार सहित अन्य राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल पर 3 रुपया वैट काम किया है। वहीं अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपए और 7 रुपए तक वैट की कटौती की गयी है।