CNG-Station

देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें जिस तरह से बढ़ रही है उसे देख कर यहीं लगता है कि इलेक्ट्रिक और CNG वाहन ही सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की कमी है और CNG वाहनों के लिए CNG स्टेशन की कमी है। लेकिन अब जल्द ही बिहार की सड़कों पर CNG वाहन धड़ले से दौड़ेंगी। क्योंकि अगले दो महीने में बिहार के कई जिलों में CNG स्टेशन खोले जायेंगे। आपको बता दें कि दिसंबर तक राज्य में 21 नए CNG स्टेशन खोले जाएंगे। आपको बता दें की CNG का रेट पेट्रोल/डीजल की तुलना में काफी कम है। यह पेट्रोल/डीजल से 40 % तक सस्ता है।

राज्य के 21 जिलों में CNG स्टेशन खोलने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं राजधानी पटना में CNG स्टेशनों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी। फ़िलहाल अभी राजधानी में 12 CNG स्टेशन हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अभी फ़िलहाल बेगूसराय में 2, रोहतास में 1, गया में 1 और नालंदा में 1 CNG स्टेशन हैं। राज्य में नए सीएनजी स्टेशनों की स्थापना और पाइप लाइन के विस्तार के लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agrawal) के स्तर पर GAIL, IOCL, Think Gas, IOAGPL CNG Providers के साथ समीक्षा बैठक हुई थी।

संजय अग्रवाल ने सभी संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि प्रमुख शहरों में नए CNG स्टेशन खोले जाए। जिससे वाहनों को आसानी से CNG उपलब्ध कराई जा सके। विभाग के समक्ष सभी कंपनी के प्रतिनिधियों ने CNG स्टेशन की प्रगति और भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया। CNG स्टेशन लगाने के लिए चार विभिन्न कंपनियों द्वारा जिलों में कार्य चल रहे हैं। दिसंबर तक सारण, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय और गया में इन कंपनियों की ओर से CNG स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी। नए सीएनजी स्टेशन खोलने के साथ पाइप लाइन विस्तार में भी तेजी लाई जाएगी।

परिवहन विभाग के अनुसार अब गुड्स व्हीकल को भी CNG के लिए प्रमोट किया जाएगा, जिसके लिए हाइवे पर सीएनजी स्टेशन की प्लानिंग की जा रही है। बिहार में दिनों-दिन सीएनजी वाहनों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है। सरकार की तरफ से पिछले दिनों राजधानी में कई संग बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इसके साथ राज्य में लगभग 10 हजार से भी अधिक सीएनजी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की कवायद की जा रही है।