केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने होमगार्ड के चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर शेड्यूल जारी किया है। जिसके अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 07 फरवरी से शुरू होगी।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/BHG/Notice-20-12-2021.pdf
जारी नोटिस में कहा गया है कि PET के लिए योग्य पाए गए सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 17 जनवरी को जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार पंजीकरण विवरण का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं वे 3 और 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सीएसबीसी से संपर्क कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/ जांच (PET) परिक्षा की तिथि, समय और स्थान की सूचना प्रवेश पत्र पर दर्ज रहेगी। इस परिक्षा में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी का सम्मिलित होना अनिवार्य है। अन्यथा वो अयोग्य माने जायेंगे और उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जांच की जायेगी।