Matushri KDP Multispeciality Hospital

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजकोट (Rajkot) के एटकोट (Atkot) में नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Matushri KDP Multispeciality Hospital) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस अस्पताल का मैनेजमेंट श्री पटेल सेवा समाज (Shree Patel Seva Samaj) द्वारा किया जाता है। यह मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएगा और क्षेत्र के लोगों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘सहकार से समृद्धि’ (Sahakar Se Samriddhi) विषय पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं के सेमिनार को संबोधित करेंगे। वहां वह इफको (IFFCO), कलोल (Kalol) में लगभग 175 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नैनो यूरिया (तरल) प्लांट (Nano Urea (Liquid) Plant) का भी उद्घाटन करेंगे।

इस प्लांट का उद्घाटन किसानों को उत्पादकता बढ़ाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करने के साधन प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। इस अल्ट्रामॉडर्न नैनो फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना नैनो यूरिया के उपयोग से फसल की पैदावार में वृद्धि को ध्यान में रखकर की गई है। यह प्लांट प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की लगभग 1.5 लाख बोतलों का उत्पादन करेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp