PM-Modi-Bihar-Vidhan-Sabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 जुलाई को बिहार की राजधानी आने वाल हैं। पटना में वो एक समारोह में शामिल होंगे जो बिहार विधानसभा भवन (Bihar Vidhan Sabha) के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने 12 जुलाई को मोदी के दौरे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें बिहार विधानसभा का दौरा करने का अवसर प्राप्त होगा।”

बता दें कि मोदी के विधानसभा दौरे के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पिछले दिनों मुख्य सचिव आमिर सुभानी और डीजीपी एस के सिंघल सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए “सभी संबंधितों की सक्रिय भागीदारी” का आह्वान किया गया।

विधानसभा के दौरे के दौरान प्रधामंत्री मोदी परिसर में एक संग्रहालय (Museum) और एक गेस्ट हाउस (Guest House) की आधारशिला रखेंगे। और एक शताब्दी स्मारक पार्क (Centenary Memorial Park) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे कल्पतरु वृक्ष (Kalpataru Tree) का एक पौधा लगाने के अलावा एक स्मारक स्तंभ ‘शताब्दी स्मृति स्तंभ’ (Shatabdi Smriti Stambh) का भी अनावरण करेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp