mock drill in bihar
mock drill in bihar

आतंक विरोधियों से मुकाबल के लिए बिहार के नौजवान पोलिस कमांडो ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिराने के लिए राज्य के सभी पुलिस कमांडो मॉक ड्रिल के ज़रिए अपना जलवा दिखाएंगे। यह कार्यक्रम का आयोजन आज – 6 अक्टूबर के दिन पटना सिटी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर यानि मंगलवार के दिन इस मॉक ड्रिल को लेकर सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की गई थी। बैठक में मॉक ड्रिल को कैसे निष्पादित करना है उससे संबंधित सभी तत्वों पर चर्चा की गई। जिसके बाद से जिला प्रशासन एवं सभी अधिकारियों को इसके प्रति दिशा-निर्देश दे दिए गए है। मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, यानि आज 6 अक्टूबर के दिन रखा गया है। और इसके लिए बिहार पुलिस व भवन निर्माण विभाग के सहयोग से ही पटना के कुछ प्रमुख सरकारी भवनों के ऊपर इस आतंकी हमले के मुकाबले का मोचक ड्रिल दिखाया जाएगा।

आपको बता दें कि इसका आयोजन सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर और हरि-मंदिर साहिब पटना सिटी में किया जा रहा है। इसके लिए सभी कमांडों, एटीएस-ATS यानि ‘आतंकवाद निरोधक इकाई’ (एक प्रकार का विशेष पुलिस बल, जिसका गठन राज्य सरकारों द्वारा आतंवादी खतरों से निपटने के लिए किया जाता है) के अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्र शंकरण के दिशा-निर्देश के अनुसार अपना आगे का कार्य करेंगे। इसके तहत बिहार विधानमंडल परिसर को पूरी तरह से ढक दिया गया है। जिसके मोचक ड्रिल के वक़्त ही खोला जाएगा।