Home crime मदिरा वाली नये साल की मस्ती में पुलिस की खलल, कोलकाता की...

मदिरा वाली नये साल की मस्ती में पुलिस की खलल, कोलकाता की युवती भी थी शामिल

बिहार में शराब बंदी की सख्ती और नया साल के धूम वाला माहौल। लोग अपने नये साल में जाम छलकाने के लिए चोरी छिपे कोना ढुंढ़ने में लगे हैं। लेकिन जैसे ही वो वहां जाम छलकाने को पहुंचते हैं, पुलिस पहले से ही उनकी हाजिरी लेने को तैयार रहते हैं। दरअसल, पटना के एक होटल में शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पार्टी के लिए कोलाकाता से लड़की भी मंगाई गई थी। इसी दौरान पुलिस को होटल में होने वाले शराब और शबाब पार्टी की गुप्‍त सूचना मिल गई। इसके तत्‍काल बाद पुलिस ने होटल पर छापा मार कर मैनेजर और युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तर कर लिया। मौके से शराब की बोतलें और बिना नंबर की गाड़ी भी जब्‍त की गई है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी पटना के शास्‍त्रीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। हैरानी की बात है कि पटना में पुलिस लगातार एक्शन मोड में है, इसके बावजूद होटलों में लोग शराब पार्टी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो होटल प्रबंधन को एक महीने पहले ही आगाह किया गया था, लेकिन इसके बावजूद होटल प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। लिहाजा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दी।

Exit mobile version