Pramod Sawant

तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (Dr Syama Prasad Mookerjee Stadium) में हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।

हाल ही में संपन्न राज्य चुनावों में, भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है। गोवा में भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से अपनी सरकार बनाई है। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के तीन निर्दलीय विधायकों और दो विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। सावंत के साथ कई विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

2012 में, मनोहर पर्रीकर (Manohar Parrikar) ने राज्य की राजधानी पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। 48 वर्षीय सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम (Sankhalim) से विधायक हैं। 2017 में जब मनोहर पर्रीकर के नेतृत्व में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने पर्रीकर की मृत्यु के बाद मार्च 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Join Telegram

Whatsapp