new-year-celebration

राजधानी पटना के होटलों में न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में आज होटल सिद्ध वेदांता ने संवाददाता सम्‍मेलन कर न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की जानकारी दी। होटल के जनरल मैनेजर विकाश कुमार ने बताया कि इस बार पटनावासियों के लिए एक कॉम्बो पैक लेकर आए हैं। जिसमें आप लखनवी मुजरा, वेस्टर्न डांस, रेसर डांस टूप, झारखण्ड के फेमस सिंगर श्यामा शैलजा के साथ लेडी डीजे जॉकी का तड़का लगाने कोलकाता से आ रही हैं। बीतिखा नंदी जो अपने अंदाज़ में सबको नाचने और झूमने पर मजबूर कर देगी।

होटल के सेल्स जनरल मैनेजर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि काफी रीजनेबल प्राइस रखा गया है जो कपल के लिए 2499/ स्टैग के लिए 1499/- और किड्स के लिए 999/- रखा गया है, और ग्रुप के लिए डिस्काउंट कि भी व्यवस्था है। मस्ती के साथ साथ खाने और पीने का मैन्यू शेफ अंजय के द्वारा तैयार किया गया है।

जिसमे मॉकटेल स्नेक्स, चाट, लाइव काउंटर भेज और नॉन भेज मेन कोर्स, लाइव इमरती, रावरी आदि है। वहीं इनकी सारी व्यवस्था फड & बेवरेज मैनेजर शशि कांत पाठक के देख रेख में कि गयी है।