आमतौर पर गर्मी के मौसम के प्रभाव की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह से होता है, लेकिन इस बार मार्च महीने से ही तापमान ने अपने तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। बिहार के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम के रुख को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है। पटना के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
इसके अनुसार, जिले में सभी प्राथमिक स्कूल अब मॉर्निंग शिफ्ट में खुलेंगे। आदेश के तहत प्राथमिक स्कूल सुबह 6:30 से 11:30 की शिफ्ट में चलेंगे। स्कूली छात्रों को सुबह 11:30 बजे मिड डे मील दिया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग का यह आदेश 4 अप्रैल से लागू होगा। नई व्यवस्था सोमवार से लागू होगी और गर्मी की छुट्टी तक प्रभावी रहेगी।
वैसे बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। राजधानी समेत बिहार के उत्तर पूर्वी इलाकों इस दौरान बादल छाये होने की वजह से लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिली। पटना समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को भी बादलों की वजह से धूप हल्की रही, जिससे तापमान में कुछ गिरावट नजर आयी। अब एक बार फिर से तापमान बढ़ने के आसार हैं। शनिवार से इसकी झलक दिखनी शुरू भी हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो प्रदेश में अब चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। गर्म हवाएं परेशानियों को और बढ़ा सकते हैं।