साल 2019 के बाद पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) में इस साल छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) का ऐलान हुआ है। यह छात्र संघ चुनाव इसी महीने 19 नवंबर को होने जा रहा है। इस छात्र संघ चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जिसे लेकर छात्र संघ चुनाव की सभी पार्टियां जोश में दिख रही है। और साथ ही सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी पूरी ताक झोंक रहे हैं।
सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है। इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है। कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है। प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।
14 नवंबर को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी। 19 नवंबर को वोटिंग और इसके बाद तुरंत काउंटिंग होगी। प्रत्याशी अन्य चुनाव की तरह छात्र संघ चुनाव में भी उसी राजनीति को अपना रहे हैं। छात्र संघ चुनाव नियमों के अनुसार, एक प्रत्याशी 5000 रुपए से अधिक चुनाव प्रचार में खर्च नहीं कर सकता है।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर 19 नवंबर को मतदान होना है। अभी सभी प्रत्याशी अपने लिए प्रचार कर रहे हैं। एक तरफ जहां मैदान में खड़े होने वाले उम्मीदवार छात्रों के लिए किए गए वादे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने की बात कह रहे हैं।