कल यानि 17 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन लोगों ने अलग अलग तरीकों से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी लेकिन सबसे अच्छा तोहफा देश की जनता ने उन्हें दिया। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने रिकॉर्ड टीकाकरण करवाया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रात 12 बजे तक 2.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने कोरोना का टिका लगवाया और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया।
देश में लोगों ने एक दिन ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों ने टिका लगवा लिया लेकिन अगर राज्यों की बात करें तो बिहार 30 लाख टीकों के साथ नंबर-1 रहा। बिहार ने लक्ष्य रखा था की वे एक दिन में 30 लाख लोगों को ठीके लगाएगा और अब उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। किसी भी राज्य के लिए एक दिन में इतने टिकें लगवाना अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
बता दें कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी में मेगा टीकाकरण अभियान 2.0 लांच किया था। इस दौरान 70 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स का भी उद्घाटन किया गया और स्वास्थ्य विभाग ने इसके पहले 31 अगस्त को महाटीकाकरण अभियान चलाया था तब 27.23 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था। यहां ये भी बताना ज़रूरी है कि कई जगहों से पूरे रिपोर्ट नहीं आ पाई है। दूसरी ओर कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बिहार सरकार की ओर से इंसेंटिव दिए जाने की घोषणा की गई है और इस वैक्सीनेशन अभियान जो सबसे बेस्ट परफॉर्मर होंगे, उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
बात करें दूसरे राज्यों की तो कर्नाटक 26.9 लाख खुराक के साथ नंबर-2, उत्तर प्रदेश 24.8 लाख के साथ नंबर-3 और मध्य प्रदेश में 23.7 लाख से अधिक खुराक के साथ नंबर 4 पर रहा। इस हफ्ते में पिछले चार दिन से टीकाकरण का आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर रहा है। इसका मतलब है की वैक्सीन को लेकर लोगों की शंका अब दूर हो गई है और अब लोग भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हो रहे हैI