ivoury
ivoury

बिहार के पूर्णिया में हुई इस कार्रवाई के दौरान पांच तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. तस्करों में दो पूर्णिया के रहने वाले हैं जबकि दो तस्कर कटिहार के और एक तस्कर मधेपुरा जिला का रहने वाला है.

बिहार की वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने 16 किलो 100 ग्राम वजन के हाथी का दांत (Ivory) बरामद किया है. हाथी दांत के साथ पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद हाथी दांत का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. पूर्णिया के डीएफओ (DFO) भास्कर चंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हाथी दांत की तस्करी कर ले कर जा रहे. सूचना के बाद वन विभाग द्वारा टीम गठित कर टैक्सी स्टैंड के पास हीरा होटल में छापामारी की गई.

छापेमारी के दौरान टीम ने वहां एक कार से करीब 16 किलो 100 ग्राम वजन का हाथी का दांत बरामद हुआ. इस दौरान पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी तस्करों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. तस्करों ने बताया कि उन लोगों ने चंपानगर से हाथी का दांत लाया है. पिंकू झा ने उनको हाथी का दांत लेकर पटना जाने के लिए कहा था. पूर्णिया में ही बाहर से आनेवाले खरीदार हाथी दांत तस्कर के द्वारा हाथी का दांत खरीदा जाना था लेकिन इससे पहले ही पांचो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार तस्करों में दो पूर्णिया के रहने वाले हैं जबकि दो तस्कर कटिहार के और एक तस्कर मधेपुरा जिला का रहने वाला है. उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये लोग पहले भी हाथी दांत की तस्करी करते थे. डीएफओ ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि हाथी दांत या किसी अन्य अंगों की तस्करी करना वन्यजीव अधिनियम के तहत अवैध है फिलहाल सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर विजय कुमार ने बताया कि उन्हें चंपानगर के पिंकू झा ने यह हाथी का दांत लेकर पटना जाने के लिए कहा था. कार में पिंकू झा भी सवार था लेकिन वह भागने में सफल रहा.