रेलवे की तरफ से आम जनता को नए साल की सौगात दी जा रही है। पटना जंक्शन से सफर करने वाले यात्री टिकट के लिए अब लंबी कतार में नहीं लगेंगे। क्योंकि रेलवे की तरफ से यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए अब मेट्रो कार्ड की तर्ज पर रेलवे की और से वैसा ही कार्ड जारी किया जाएगा। जिससे कार्ड के जरिए यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट ले पायेंगे। बता दें कि इस सुविधा की सौगात सबसे पहले पटना जंक्शन से मिलने वाली है वो भी नए साल के उपलक्ष में।
पटना जंक्शन के साथ साथ दानापुर मंडल के तीन अन्य स्टेशनों पर भी इस सुविधा की शुरुआत होगी। जिसमें दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आ रहे राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन व दानापुर भी शामिल है। यहां पर भी जल्दी ही ये मशीन लगेगी। दानापुर रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पटना जंक्शन पर नए साल के पहले या दूसरे महीने से ये मशीन लग जाएगी और जनता इससे टिकट प्राप्त करने लगेंगे। पटना जंक्शन के अलावा ये सुविधा राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए ATM Card की तरह यात्रियों के लिए एक कार्ड जारी किया जाएगा, जिसको मेट्रो कार्ड की तरह रिचार्ज कराना होगा। कार्ड को मशीन में स्वाइप करने से यात्रा शुरू करने से ले कर आखरी स्टेशन के बीच टिकट का विकल्प मिलेगा। यात्री महज एक से दो क्लिक में सामान्य टिकट ले पायेंगे।
आपको बता दें कि नए साल में शुरू होने वाली यह सुविधा पायलट प्राजेक्ट के रूप में पटना समेत चार स्टेशनों से शुरू करने की तैयारी है। यह सुविधा शुरू होने से यात्रियों को टिकट काउंटर के सामने लाइन में इंतजार करने से निजात मिलेगा। साथ ही बुकिंग क्लर्क द्वारा कम पैसे दिए जाने, खुदरा पैसे नहीं होने और टिकट लेने में लगने वाले अधिक समय की झंझट से भी रहत मिलेगी।
जंक्शन पर ये सुविधा मुहैया होने से यात्रियों को अब पहले से अधिक रहत होगी। खासकर पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर और पाटलिपुत्र जैसे स्टेशन से यात्रा करने वाले लाखों लोगों को पर्व के समय और परीक्षा के भीड़भाड़ की स्थिति में आराम से टिकट मिल सकेगा। इससे यात्रियों की ट्रेन छूटने की भी झंझट से रहत मिलेगा। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन पर कुल 6 मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें से तीन मशीन मंदिर छोर में टिकट घर के ऊपर में रहेंगी। दो मशीन करबिगहिया छोर में पूछताछ काउंटर के पास और 1 मशीन प्लेटफॉर्म संख्या एक से सटे प्लेटफॉर्म टिकट के काउंटर के समीप रहेगी। वहीं, दानापुर मंडल के शेष तीन स्टेशनों पर 9 मशीनें लगाई जाएंगी।