tej pratap facebook live
tej pratap facebook live

राजद में चल रहे पोस्टर वॉर के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कल रात फेसबुक लाइव आ कर तेजप्रताप यादव जम कर बरसे पत्रकारों पर। पिछले खुश दिनों से छोटे भाई तेजस्वी यादव की पोस्टर में फोटो नहीं होने की से मीडिया में चल रहे किरकिरी पर फेसबुक लाइव आ कर तेज प्रताप यादव पत्रकारों पर जैम कर बरसे और साथ ही साथ पत्रकारों पर एफआईआर, मानहानि और पीआईएल करने की धमकी बह दे डाली।

फेसबुक लाइव आ कर बिहार ‘आप लोग हैं क्या? मैं आप सभी के पोर्टल होने के खिलाफ जनहित याचिका और प्राथमिकी दर्ज करूंगा। मैं अपने वकील को बुलाऊंगा और सभी के खिलाफ एफआईआर, मानहानि और जनहित याचिका दायर करूंगा। बिहार का बिका हुआ मीडिया सुन ले कि मैं तुम्हारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दूंगा, मैंने जो कहा है वो करुंगा।’ के मीडिया और पत्रकारों को चुनाती देते हुए उन्होंने कहा की “

अपने लाइव भाषण पर उन्होंने पटना के खुछ पत्रकारों का नाम लेते हुए कहा की ये लोग उनके खिलाफ जानबूझ कर दुर्भावनापूर्ण व्यवहार में शामिल है। आगे उन्होंने कहा की उन्होंने उन्हें प्राथमिकी, जनहित याचिका (पीआईएल) और मानहानि के मामलों की धमकी दी। उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव के समय जब पोस्टर से लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और उनकी तस्वीर गायब थी तब मीडिया ने हंगामा किया था।

इसके बाद गुस्से में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की “‘आज मीडिया को उस बैनर की याद आ रही है, जब चुनाव के दौरान पोस्टरों से लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप की तस्वीरें गायब थीं, तब मीडिया कहां था, तब मीडिया कहां सो रहा था? विरोधियों को समझ आ गया है कि तेज और तेजस्वी भाई बिहार को सफलता के शिखर पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इसलिए वे अफवाह फैला रहे हैं।’ इसके आगे फिर उन्होंने कहा की ” ‘जो लोग इस बात से जलते हैं कि तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं, उन्हें जलने दो।’ तेजप्रताप ने पटना में रविवार को आरजेडी की छात्र इकाई को संबोधित किया था। पटना में पार्टी मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्रियों, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ तेजप्रताप यादव की तस्वीरों वाले कई बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी। “

उन्होंने आखिर में किसी भी तरह के विवाद का खंडन किया और कहा की तेजस्वी मेरे दिल में रहते है , बैनर और पोस्टर में फोटो नहीं रहने से हम दोनों भाइयो को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो मेरे अर्जुन हैं और हम सब पूरी ताकत से उनके साथ हैं। और आने वाले समय में हम सब मिल कर उनको मुख्यमंत्री बना के रहेंगे।