tejashwi-yadav

बोचहां विधानसभा (Bochaha vidhan sabha) उपचुनाव में आरजेडी को बड़ी जीत मिली है। RJD उम्मीदवार अमर पासवान 36,863 वोट से जीत चुके हैं। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। अमर पासवान को कुल 82116 वोट मिले। वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 45852 मत और वीआईपी की गीता देवी को 29671 वोट मिले हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जीत की बधाई दी है।

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद। विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी,महंगाई एवं बदहाल शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है।

बोचहां उपचुनाव के फाइनल आंकड़े

RJD – अमर पासवान – 82562

BJP – बेबी कुमारी – 45909

VIP – गीता कुमारी – 29279

Join Telegram

Join Whatsapp