यूपी सरकार में दूसरी बार डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का जालौन में एक्सीडेंट हो गया। केशव के बेटे एमपी में मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हालांकि हादसे में केशव के बेटे बाल-बाल बच गए हैं। उन्हें दूसरी कार से रवाना किया गया है जबकि ड्राइवर और अन्य को चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद के बेटे योगेश मौर्य मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान आलमपुर बाईपास के निकट उनकी कार एक ट्रैक्टर से भीड़ गई। हादसे में ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में योगेश मौर्य बाल-बाल बच गए हैं।