ठंड के कारण कोहसे को देखते हुए हाल ही में ट्रेनों के समय सारणी और रूट में कई परिवर्तन किए गए। कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव के प्रस्ताव दिया गया। इसी के बाद अब पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली 12309-12310 नंबर की प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्प्रेस के रुट में परिवर्तन किया जा सकता है।
इस परिवर्तन से नई दिल्ली और पटना पहुंचने के समय में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा। तैयार प्रस्ताव में इस ट्रेन के राजेंद्र नगर से खुलने और आने के समय में थोड़ा ही परिवर्तन आएगा। प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन से वाराणसी और फिर वहां से प्रयागराज जंक्शन जा सकती है। हालांकि अभी तक इससे ले कर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12309/12310 राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को DDU-वाराणसी-प्रयाग राज के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं पहले के रुट की बात करें तो यह ट्रेन DDU के बाद प्रयागराज जंक्शन जाती है। लेकिन, नए प्रस्ताव के अनुसार अब यह DDU से वाराणसी होते हुए जंघई, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इसमें करीब डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय लग सकता है।