राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज पटना आ रहे हैं। संघ प्रमुख पटना में कुछ घंटे रहने के बाद झारखंड के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां धनबाद में 10 सितंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय बैठक में भाग लेंगे। इनकी सभी बैठकें इंडोर होंगी और इस बैठक में सिर्फ 40 प्रदेश स्तरीय संघ पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
मोहन भागवत लगभग सात महीने के बाद पटना आ रहे है और उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वह एकदिवसीय दौरे पर पटना आ रहे, जहां वह राजेंद्रनगर स्थित विजय निकेतन में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक खत्म होने के बाद वह झारखंड के लिए रवाना हो जायेंगे।
आपको बतादें की इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत इसी साल फ़रवरी महीने में सात दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। पटना में संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा पूरे सात महीने बाद है। पटना के संघ कार्यालय विजय निकेतन में होने वाली कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि बिहार में संघ द्वारा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में संघ द्वारा सुरक्षा, नियंत्रण एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना का नाम दिया गया है।
कहा जा रहा है कि कोरोना काल की वजह से बैठक को इंडोर और दायरा सीमित रखा गया है। यह प्रदेश स्तरीय बैठक है। अन्य प्रदेशों में भी संघ प्रमुख इसी तरह कई बैठकें कर चुके हैं। संघ प्रमुख का बिहार दौरा सियासी गलियारे में चर्चा में है और इससे सियासी सरगर्मी भी तेज है।