Rupesh
Rupesh

बिहार में बहार है, बिहार में अपराध भी है। कुछ ऐसी बातें ही आज कल देखने को मिल रही है। एक हत्याकांड जिसमें एक इंसान की मौत हो जाती है। उसके बच्चें रो रो कर सरकार से दुहाई कर रहे की उनको, उनके पापा वापस चाहिए. उनकी पत्नी के मुँह से बस एक गुहार निकल रहा उन्हें इन्साफ चाहिए।
पटना पुलिस ने उन्हें इन्साफ देने की कोशिश भी की। एक इंसान को रुपेश सिंह का गुनहगार कह कर उसे गिरफ्तार भी किया. अपराधी का नाम बताया गया ऋतुराज, और हत्या के पीछे जो वजह बताइए गई वो बेहद मामूली। रुपेश के परिवार ने इसे स्वीकारने से मना कर दिया। वह लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे.
वहीं दूसरी ओर ऋतुराज की पत्नी ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक न्यूज़ चैनल से बात करने के दौरान ऋतु राज की पत्नी साक्षी ने आरोप लगाया कि “मेरे पति (ऋतु राज) को फंसाया गया है. पुलिस मुझे उठा के ले गई थी। थाने में पुलिसवालों ने मेरे बदन से कपड़े (स्वेटर) उतारे और फिर हमको बहुत बेरहमी से पीटा. सिर में बहुत मार (चोट) लगी है. घुटने पर डंडे से मारा गया है. मेरे शरीर से शॉल को हटाकर बदन से अन्य कपड़ों को उतारकर (थाने में) नंगा करने की बात कही गई.”

ऋतु राज की पत्नी साक्षी ने आगे बताया कि “जिस दिन ऋतु राज को गिरफ्तार किया गया, उसी दिन मुझे भी पुलिस उठा के थाने ले गई. पटना के पुलिसवालों ने मुझे अपने साथ दो दिन और दो रात रखा। पुलिसवाले मेरे शरीर से सारे कपड़े उतारकर नंगा करने की धमकी दे रहे थे और ऋतु राज को (रूपेश की) हत्या का जुर्म कुबूल करने का दबाव बना रहे थे। पुलिसवाले मुझे बहुत अश्लील गालियां दे रहे थे. थाने में और भी ज्यादा अश्लील बातें बोली गईं और मेंटल हैरेसमेंट किया गया। जब मेरे घर से ऋतु राज को गिरफ्तार किया गया तो उस वक्त कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ था। उन्हें हथियार दे दिया गया है. पापा और मेरे हस्बैंड (ऋतुराज) को ले जाने के बाद पुलिस वापस उन्हें लेकर आई थी। और फिर मेरे बेडरूम में हथियार रखा गया. और फिर उनके हाथ में हथियार देकर उन्हें ले जाय गया. पुलिस खुद हथियार लायी थी।” जबकि पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का दावा किया है कि उन्होंने हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुरज के साथ मर्डर वेपन (हथियार) को बरामद किया है।