baal grih chapra
baal grih chapra

एक तरफ बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही वहीं दूसरी ओर अपराधी पकड़ाए नहीं पकड़ाते है। ऐसे में लगातार किसी न किसी जगह से कैदी के फरार होने की खबर आती है तो कभी बाल गृह केंद्र से। इसी में एक वारदात छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित प्रभुनाथ नगर की आई है। जहाँ शहर के बाल गृह केंद्र से दर्जन भर से भी ज़्यादा बच्चे भाग निकले हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि बाल गृह के ग्रिल को तोड़ लगभग 20 से ज़्यादा बच्चे रविवार देर रात को फ़रार हुए थें। जिसके बाद से बाल गृह केंद्र के पदाधिकारियों के होश उड़े दिखें जिसके फ़ौरन बाद मुहस्सिल थाना के सभी पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई के बाक़ी पदाधिकरीयों संग बच्चो की खोज में लग गए थे। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों और उनकी टीम तो लगातार शहर के सारे चौक-चौराहे, रेलवे-स्टेशन, बस स्टैंड, मार्किट आदि जगहों पर खोज कर ही रही थी। लेकिन साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानो को भी इस बात की सुचना दे दी गयी थी ताकि कहीं कोई बच्चा ट्रैन से दूसरे शहर भागने की कोशिश करे तो उन्हें पकड़ना आसान होगा। इससे एक फ़ायदा यह हुआ की अब तक बरामद हुए कुल बच्चो में से 4 को आरपीएफ जवानो द्वारा रेलवे स्टैंड पर पकड़ा गया था। अब तक भागे कुल बच्चो में से लगभग 8 से 10 बच्चे मिल चुके है वहीं बाक़ी के बच्चो की ख़ोज अभी भी जारी है।

अधिकारीयों की माने तो बाल गृह केंद्र में लापरवाही बरतने वाले सभी दोषी कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। मुफस्सिल थाना शटर के थाना प्रभारी और वहीं बाल संरक्षण इकाई के भी पदाधिकरी भी इस बार अपनी नाराज़गी व्यक्त कि है। चूँकि यह पहली बार नहीं जब ऐसा हुआ हो, ऐसे में बार-बार वैसी ही लापरवाही कोई कैसे दोहरा सकता है।