Road-Accident-in-Siwan

बीती रात बिहार के सीवान जिले से रोड एक्सीडेंट का ऐसा मामला सामने आया है जिसमे दो लोग जिंदा जल गए हैं। सिवान जिले से आरही रोड एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो कार बिजली के पोल से टकरा जाती है जिसके बाद गाड़ी में आग लग जाती है। जिसके बाद स्कॉर्पियो कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए हैं। बता दें कि, इस रोड एक्सीडेंट में कुल तीन लोगों की मौत हो गई।

मालूम हो कि रविवार की रात करीब 01:45 बजे हुआ। यह घटना हादसा सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग पर सहायक सराय थाना इलाके के निजामपुर गांव के समीप टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल चकनाचूर हो गया। बिजली का तार कार पर गिर गया और करंट लगने से गाड़ी में आग लग गई।

मृतकों में से एक की पहचान गोरयाकोठी थाना इलाके के सरारी गांव निवासी बसंत कुमार के रूप में हुई है। अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। निजी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात तीन युवक एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर बसंतपुर से सीवान की तरफ जा रहे थे। इसी बीच निजामपुर गांव के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली की पोल से टकरा गई और गाड़ी में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि मौके से एक मोबाइल फोन मिला है। जिसके आधार पर एक मृतक बसंत कुमार की पहचान हुई है। जानकारी मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। उनकी मानें तो बसंत बाहर रहकर नौकरी करता है। बसंतपुर थाना क्षेत्र में उसके पिता की एक दुकान है जहां वह इन दिनों रह रहा था। वह कहां गया था और उसके साथ कौन लोग थे इसकी जानकारी अभी नहीं है। पुलिस दो अन्य शवों की पहचान में जुटी है।

कार के ये टक्कर इतनी बड़ी थी कि हादसे के बाद आसपास सो रहे लोगों को काफी तेज आवाज की गूंज सुनाई दी। इसके बाद सभी लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्कार्पियो धूं-धूं कर जल रही थी। जबकि एक आदमी गाड़ी से बाहर गिरा है। वहीं, अन्य दो अंदर ही जल गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। आनन फानन में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Join Telegram

Join Whatsapp